शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज का लोकसभा चुनाव में टिकट कटने का राज का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि विधायकों की झूठी चिट्ठी के आधार पर उनका टिकट काटा गया था। इस बात की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया है जिसके चलते उनके आवास पर समर्थकों ने एक बार फिर कृष्णराज को टिकट दिलाने की मांग शुरू कर दी है। वही बिधायको ने कृष्णाराज की झूठी चिट्ठी का हवाला देकर बीजेपी के ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है।
शाहजहांपुर में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज का लोकसभा चुनाव के लिए टिकट काट दिया गया था बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायकों की झूठी चिट्ठी के आधार पर उनका टिकट काटा गया था। इस बात से जानकारी मिलते ही विधायकों ने झूठी चिट्ठी की शिकायत का हवाला देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है कि उन्होंने कोई भी शिकायत नहीं की है इस बात का खुलासा होते ही उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। जिसके चलते उनके आवास पर भारी भीड़ जमा होकर समर्थकों ने एक बार फिर कृष्णा राज को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग नरेंद्र मोदी से की है। गुस्साये समर्थको का कहना है कि वोट उन्हें देगे जब उनका प्रिय प्रत्याशी कृष्णराज को एक बार फिर लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाए। उनका कहना है यदि उनका टिकट नहीं मिलता है तो वोट नहीं डालेंगे।
अंकित कुमार शर्मा