आजमगढ़- ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जनपद आजमगढ की विभिन्न विकास खण्डों के मुख्यालय पर कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन करते हुए जनपद के कृषि,पशुपालन,गन्नाएवं उद्यान में उत्कृष्ट कार्य करने कुल 154 कृषकों को सम्मानित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवां आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा0 सासंद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर द्वारा उद्धघाटन किया गया अपने सम्बोधन में कहा कि कृषकों से कहा कि किसान भाई कृषि, पशुपालन,उद्यान, गन्ना एवं अन्य विभागो द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि में भी विधिकरण अपनाये और वैज्ञानिक तरीके से कृषि कार्य कर अपनी आमदनी मे बृद्धि करें। कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होने बताया कि विभाग द्वारा पुरी पारदर्शीता से योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इससे जनपद के सभी किसानों को सम्मान रूप से अवसर प्राप्त हो रहा है और लाभन्वित हो रहा है। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों से अपील कि कृषि एवं सम्वर्गी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का कृषक पुरा लाभ लें, इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 17 किसानों को सम्मानित किये जाने पर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की और बताया की ये प्रगतिशील अन्य किसानों के लिए प्रेरण स्रोत है, उन्होने कहा की किसी भी स्तर पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नही होगा, उन्होने जनपद में संचालित हो रहे गेंहू क्रय केन्द्रो की जानकारी देते हुए बताया कि कृषक अपने उत्पादको क्रय केन्द्रो पर विक्री कर उचित मूल्य प्राप्त करें। भारतीय जनता पार्टी के जिलाघ्यक्ष श्री वेदप्रकाशराय ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कृषि में प्रधानमंत्री फसल वीमा योजना को बढ़वा देने पर बल दिया, कृषि से जुड़े हुए सभी कृषकों के प्रति अभार व्यक्त करते हुए उन्होने कहामुझे आज इस अवसर पर किसानो को सम्मानित करते हुए गौरव महसुस हो रहा है, सरकार किसानों के हितो की रक्षा के लिए सतत् प्रयत्नशीलएवं कटीबद्ध है। उप कृषि निदेशक डा0 आर0के0 मौर्य ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मे अनुमन्य अनुदान का जानकारी देते हुए बताया कि वित्तिय वर्ष 2017-18 में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कुल 283260 कृषकों को लाभान्वित किया गया है तथा अनुमन्य अनुदान की धनराशि रू0 5.67 करोड़ कृषकों के खाते में अन्तरित की गयी है। इसी प्रकार ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 54417 कृषकों को लाभान्वित करते हुए 262.39 करोड रू0 का ऋण माफ किया गया है, उन्होने बताया कि विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाए पारदर्शी है जिसका लाभ जनपद के इच्छुक एवं पंजीकृत कृषकों को समान रूप से मिल रहा है। कृषकों को योजनाओं की जानकारी सामाचार पत्रों, गोष्ठियों , भ्रमण, प्रशिक्षण, किसान मेंला, प्रदर्शनी एवं साहित्य वितरित कर दिया जा रहा है। कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवां के कायक्रम समन्वयक डा0 एस0के0 यादव ने कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कृषकों को समय -समय पर तकनीकी ज्ञान दिये जाने के बारे मे अवगत कराया इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा विभिन क्षेत्रों में कार्य करने वाले विकास खण्ड पल्हनी के कुल 7 किसनों को कृषि विभाग प्रशस्ति प्रमाण प्रत्र, घड़ी एवं मल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया, इसी प्रकार के0वी0के द्वारा भी कुल 10 किसानों को समान रूप से सम्मानित किया गया,22 विकास खण्डो में किसान कल्याण कार्यशाला आयोजित हुयी, इस अवसर पर जनपद के कुल 131 कृषकों को कृषि विभाग प्रशस्ति प्रमाण प्रत्र, घड़ी एवं मल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया । कोयलसा विकास खण्ड से डा0 पंकज सिंह उप परियोजना निदेशक ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री अखिलेश कुमार मिश्र, श्री सुनिल राय, श्री राजे सिंह मरूआरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन के0वी0के0 कार्यक्रम समवयक डा0 एस के यादव ने किया, उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम में आये हुए समस्त कृषक गणों व अतिथियों के प्रति अभार व्यक्त किया गया। जनपद के अन्य विकास खण्डो से भी किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कर विभागीय योजनाओं की जानकारी विशेषज्ञों एवं अधिकारियों द्वारा दी गयी तथा प्रत्येक विकास खण्डो कृषि एवं समन्वयक में कार्य करने वालेसात-सात किसानो को सम्मनित किया गया।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़