राजस्थान/बाड़मेर- आजकल राज्य सरकार द्वारा गावों और शहरों में आमजन की मूलभूत समस्याओं का समाधान करते हुए राहत पहुचाई जा रहीं हैं लेकिन धरातल पर एक सौ मीटर का आम रास्ता खोलने के लिए पिछले दो तीन सालों से राज्य सरकार का शायद ऐसा कोई सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी नहीं होगा जिसकी टेबल और कम्प्यूटर पर यह शिकायत समाधान करने के लिए नहीं आई होगी लेकिन समाधान करने के लिए भारी शिफारिशी पत्र नहीं होने के कारण धरातल पर आजकल दम तोड़ रही हैं।
जिला कलेक्टर को सौपें ज्ञापन के अनुसार उप निबन्धक राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर के पत्राक 35226 दिनांक 28.11 2023 एवं जिला कनेक्टर कार्यालय पत्राक 3510 दिनांक 11.07.2023, 4389 दिनांक 28.08. 2023 / 4854 दिनांक 31.08.2023 / 4712 दिनांक 05.09.2023 एवं 6067 दिनांक 20.09. 2023 एवं उक्त कार्यवाही करने के लिए पिछले दो दशको से जिला मुख्यालय पर आने वाले सभी सरकारों के मत्री महोदय व प्रमुख सचिव और जिला मुख्यालय पर मौजुद सभी अधिकारियो को सौपा गया था लेकिन राज्य में राज्य सरकार द्वारा हजारो रास्ते सुखाचार की भावना से खॉले गये लेकिन हमारे यहाँ धरातल पर परिणाम शुन्य है।
ज्ञापन के अनुसार हमारे मौहल्ले में 1296 से खातेदारों द्वारा अवैध कॉलोनी प्लोट काटकर बसाई गई है जिसकी मुख्य रोड 30 फिट एवं साईड 20-30 फिट की गलिया है जिनमें राज्य सरकार द्वारा सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान करते हुए सरकारी ग्रेवल सड़कों का निर्माण किया गया है उन पर डामरीकरण जान बुझकर नहीं करने दे रहे है एवं दो रास्तो डामर सड़क के मध्य सरकारी ग्रेवल सड़क पर आम रास्ता बन्द किया गया है जिसको खुलवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी कर राज्य में हजारो रास्ते आमजन के लिए सुखाचार की भावना से खुलवा दिये गये लेकिन उक्त रास्ता अभी तक नहीं खोला गया है इसको खुलवाने की मांग सभी अधिकारियों की टेबलों पर सिसकियां लेकर दम तोड़ रही है।
ज्ञापन के मुताबिक जिला स्तरीय जनसुनवाइयो और बाड़मेर आने वाले सभी अधिकारियों और नेताओं को दिया गया ज्ञापनो पर जिला कलेक्टर द्वारा मांगी गई दर्जनों रिपोर्ट पर तहसीलदार कार्यालय बाडमेर द्वारा 1986 से कृषि भुमि पर स्टे की आड़ में अवैध कॉलोनी काटकर मुल खसरा से 1296 की मौका रिपोर्ट में भी स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि खसरा नं 1296 के तीन हिस्से हुऐ जिसमें खसरा नं 3519/1296 समलाल द्वारा प्लोटिंग कर प्लॉट बेचान किया गये है ओर अवैध रूप से कृषि भूमि पर नई कॉलोनी काटी गई है जिसका नाप 225 गुणा 178 ओर पूरे खसरे में भी अन्य लोगो को ईकरारनामो पर बेचान किया गया है जिससे राज्य सरकार को लाखो रूपयो का राजस्व नुकसान पहुंचाया है। साथ ही खसरा न 3520/1296 व 3521/1296 नगर परिषद बाडमेर के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, नगर परिषद द्वारा 3521/1296 आबादी क्षेत्र का लेआउट प्लान भी बना हुआ है ओर घरातल पर मूल खसरा नं 1296 में सम्पुर्ण क्षेत्र में अवैध रूप से सैकड़ों परिवारों की आबादी बसी हुई है।
जिला कलेक्टर श्रीमती टीना डाबी से माग की गई है कि मुल खसरा नं 1296 के भाग संख्या 3519/3520/3521 में भू माफियो द्वारा सरकारी ग्रेवल सड़क मार्ग पर किया गया अतिक्रमण हटाकर वहा पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव, राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा समयानुसार जारी दिशा निर्देशों से सुखाचार की भावना से दो सडको के मध्य लगभग सौ मीटर डामरीकरण सडक करना एवं अन्य बनी हुई सड़क पर डामरीकरण कर दो दशकों की समस्या का समाधान करते हुए राहत पहुचाएं।
– राजस्थान से राजूचारण