कृषि बिल के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान:कृषि बिल के विरोध में किसानों ने कई स्थानों पर दिए ज्ञापन

*किसानों के आंदोलन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

सहारनपुर।संसद में पास हुए कृषि बिलों के खिलाफ देशभर किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर सहारनपुर में भी साफ नजर आया। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सुबह से ही कृषि बिल के विरोध में सड़कों पर उतर आए। विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस आंदोलन में किसानों को समर्थन भी दिया ।कृषि बिल के विरोध में किसानों ने कई स्थानों पर ज्ञापन भी दिये।नागल ब्लॉक चौराहे पर भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार द्वारा पारित विधेयकों को वापस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक इमरान मसूद ,नागल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती शीला चक्रवर्ती ने भी भाकियू के धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन किसानों को दिया। और किसानों की मांगो का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से किसान विरोधी विधेयक वापस लेने की मांग की।
शुक्रवार को सरसावा थानाक्षेत्र के यूपी-हरियाणा बॉर्डर स्थित शाहजहांपुर चेकपोस्ट के पास
में भारतीय किसान यूनियन ने
धरना-प्रदर्शनशुरू कर दिया।किसान आंदोलन के मद्देनजर एसडीएम नकुड़ हिमांशु नागपाल भारी पुलिस फोर्स के साथ पहले ही मोके पर पहुंच गए थे समाचार लिखे जाने तक किसानों का प्रदर्शन जारी था।इसके अलावा बडगांव थाना क्षेत्र में
किसान संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन किये जाने के मद्देनजर बड़गांव थाना प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिह महाराणा प्रताप चौक स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पर सुबह से ही पुलिस व पीएसी एवं महिला पुलिस बल के मुस्तेद नज़र आए। कस्बे में भी जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रत्येक चौराहे पर पुलिस कडा पहरा रहा। प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी के माध्यम से किसानों के धरना प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही थी।नांगल थाना क्षेत्र में भी किसान ट्रेक्टर-ट्रॉली भर कर सड़को पर पहुंच गए थे। भाकियू के धरना प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम मयफोर्स सड़को पर घूमते रहे।वही
गागलहेड़ी में किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम सदर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मुस्तेद रहे।किसानों ने देवबंद, रामपुर मनिहारान, नकुड़ ,गंगोह, तीतरों, बेहट,चिलकाना,दिल्ली रोड स्थित नानौता मे कृषि बिल पर विरोध जताया।विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने
इस आंदोलन में किसानों को समर्थन भी दिया ।कृषि बिल के विरोध में किसानों ने कई स्थानों पर ज्ञापन भी दिये।किसान आंदोलन के मद्देनजर ज़िलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा लगातार मोनिटरिंग करते रहे।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *