बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कृषि उत्पादक संगठन योजना के अन्तर्गत तीन सौ से अधिक किसानों को जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में बैंकों के माध्यम से कृषकों को जोड़कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के छोटे कृषकों के साथ साथ बडे़ कृषकों को न्यूनतम खर्च पर खेती करने का कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान कर जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। शुक्रवार को जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपद स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) से कहा कि कृषि आधारभूत संरचना निधि (ए.आई.एफ.) योजना के अन्तर्गत जनपद के समूहों की महिलाओं को जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने के प्रयास किए जाएं। जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) ने अवगत कराया कि एआईएफ योजना के अन्तर्गत अब तक 39 उद्यमियों तथा समितियों को जोड़ा जा चुका है।।बैठक मे अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी. पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) धर्मेन्द्र मिश्रा, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एम.एम. प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एल.के. वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा कृषक उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव