सीतापुर- एक ओर केंद्र और प्रदेश की सरकार आम जनता के बेहतर स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए स्वछता मिशन के तहत करोङो रुपये पानी की तरह बहा रही है ।वही जनपद सीतापुर के विकास खण्डों में ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत/विकास अधिकारियों की मिली भगत से स्वछता मिशन के नाम पर लाखों रुपये के कूड़ेदान खरीद दिखा कर बन्दर बाट किया जा रहा है।
इसी क्रम में समाचार संकलन के दौरान विकास खण्ड बेहटा में अब तक दस से पन्द्रह लाख रुपये के कूड़ेदान खरीद घोटाला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड बेहटा के लगभग आधा दर्जन के ऊपर ग्राम पंचायतों में मात्र 2200 रुपये की लागत से कूड़ेदानों को खरीदा गया तथा उनका स्टीमेट 8000 रुपये का बना कर 14वे व राजवित्त से भुगतान निकाल लिया गया,सूत्र तो यहाँ तक बताते है कि कुछ शातिर दिमाग ग्रामप्रधान व सिकरेटरी ने बिना कूड़ेदान ग्रामपंचयतो के रखे ही उन्हें चोरी होना दिखाकर एक बार खरीदे गए कूड़ेदान के दोबारा भुगतान निकाल लिया गया,वही सब जानकर भी जिले के जुम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है वही कुछ सिक्रेट्रियो ने दबी जुबान में कबूल किया और कहा कि में अकेले नही खाता हूं जिले तक व्यवस्था करनी होती है।
अब देखना है कि आपने आगमन के दौरान सब ठीक ठाक कह कर योगी जी ने जिलाधिकारी की पीठ तो थपथपा दी क्या इस घोटाले के खिलाफ कोई कार्यवाही करते है या सब ऐसे ही सब चलता रहेगा।
-सुशील पांडेय,सीतापुर
कूड़ेदान की खरीद में बंदरबाट:स्वच्छ भारत मिशन को लगा रहें हैं पलीता
