बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- बरेली डीडी पुरम स्थित कुष्ठ आश्रम को बचाने के लिए महापौर उमेश गौतम सहित कई सामाजिक संस्था आयी सामने।पन्द्रह मई को अचानक नगर आयुक्त द्वारा कुष्ठ आश्रम की जमीन पर जबरन अधिग्रहण कर लिया गया जबकि पिछले 70 सालों से ये कुष्ठ रोगी वहां काबिज हैं तत्कालीन नगर विकास मंत्री रामसिंह खन्ना द्वारा ये जमीन कुष्ठ रोगियों को आवंटित की गई थी पिछली सपा सरकार के तत्कालीन मेयर आई एस तोमर द्वारा भी इस तरह का प्रयास किया गया था लेकिन बरेली शहर के जागरूक समाजसेवी संस्थाओं के विरोध के कारण उन्हें अपने फैसले वापस लेने पड़े अब अचानक इस तरह का प्रयास किसी भूमाफियाओं से सांठगांठ की साज़िश की ओर इशारा करता है आज नगर निगम में कुष्ठ रोगियों के साथ शहर के समाजसेवियों ने धरना दिया राष्ट्र जागरण युवा संगठन और व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा और राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज ने कहा कि तानाशाह नगर आयुक्त महोदय ये न समझें कि ये कुष्ठ रोगी लाचार हैं इन्हें दबा लिया जायेगा शहर के सभी समाजसेवी संघटन और सभासद उनके साथ हैं महापौर श्री उमेश गौतम जी ने कुष्ठ रोगियों को आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे उपसभापति अतुल कपूर ने कहा कि ऐसी कौन सी इमरजेंसी थी कि आचार संहिता होने के बाबजूद बिना नगर निगम बोर्ड के प्रस्ताव पारित किये बगैर आननफानन में कुष्ठ आश्रम को टारगेट किया जा रहा है जबकि निगम की बहुत सारी कीमती संपत्तियों की सुध नहीं ली जा रही समाजसेवी मनु नीरस नदीम शम्शी राजेंद्र घिल्डियाल अमित भारद्वाज सुनील खत्री संजू भैया आदि लोगों ने तानाशाही नहीं चलेगी उमेश गौतम जिंदाबाद और नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाए वरिष्ठ पार्षद सतीश कातिब अब्दुल कय्यूम मुन्ना मुकेश सिंघल मनु नीरस अमित भारद्वाज ने मौके पर पहुंच कर कुष्ठ रोगियों को आश्वस्त किया कि काम रोक दिया गया है उसके बाद कुष्ठ रोगियों ने धरना समाप्त कर दिया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट