*30 जीएनएम और एएनएम ने लिया था भाग
सीतामढ़ी/बिहार-सदर अस्पताल स्थित गैर संचारी रोग कोषांग में शनिवार को कुशल जन्म परिचायक प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र का वितरण प्रभारी सिविल सर्जन सह गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा एवं प्रशिक्षण डॉ रजनी सिन्हा के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 30 जीएनएम व एएनएम ने भाग लिया था। प्रभारी सिविल सर्जन सह एनसीडी नोडल डॉ सिन्हा ने बताया कि ज्यादातर नर्स को सुदूर प्रखंड अस्पतालों से बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया था, ताकि उन सभी अस्पतालों में प्रशिक्षित नर्सों को प्रसव के पूर्व, इसके दौरान और उसके पश्चात सेवा प्रदान करने में आसानी हो व मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा मिल सके।
इस प्रशिक्षण में डॉ रजनी सिन्हा, डॉ हिमांशु शेखर, डॉ साबिया नाज, डॉ अमजद ने सहयोग दिया था।
21 दिन चला प्रशिक्षण-
डॉ सिन्हा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कुल 21 दिनों का होता है। इसमें सभी प्रशिक्षुओं को लेबर रूम एएनसी, प्रसव कराने, प्रसव के पश्चात व प्रसव संबंधी सभी तथ्यों का भौतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान कैंसर जागरूकता के सभी कर्मी, एआरटी सेंटर के मनोज कुमार , घनश्याम आदि मौजूद रहे ।
– बिहार से नसीम रब्बानी