•संदिग्धों की निगरानी में कुली की भूमिका महत्वपूर्ण
बिहार/समस्तीपुर- स्टेशन की सुरक्षा एवं संदिग्धों की निगरानी के लिये मंडल सुरक्षा आयुक्त (डीएससी) अंशुमान त्रिपाठी ने शनिवार को कुलियों के साथ संवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर कुलियों को पाठ पढ़ाया गया।डीएससी ने कुलियों को कहा कि स्टेशन, प्लेटफार्म व यात्रियों की सुरक्षा में कुलियों की अहम भूमिका हो सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि चूंकि कुली अक्सर प्लेटफार्म पर ही रहते हैं। इस दौरान प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले पर भी उनकी नजर होती है। ऐसे में आसानी से संदिग्धों की पहचान की जा सकती है। उन्होंने कुलियों को निर्देश दिया कि कोई भी संदिग्ध दिखे तो आरपीएफ को सूचना दें। स्टेशन की सुरक्षा में कुलियों द्वारा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है।
– आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर