कुर्मी क्षत्रिय सभा ने सांसद छत्रपाल गंगवार का किया स्वागत, डिजिटल लाइब्रेरी का वाई-फाई के साथ शुभारंभ

बरेली। कुर्मी क्षत्रिय सभा के अभिनंदन समारोह में पहुंचे नवनिर्वाचित बरेली सासंद छत्रपाल सिंह गंगवार का कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष एड. केपी सेन गंगवार ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कुर्मी क्षत्रिय सभा के सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्रह्ममपुरा छात्रावास मे डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने किया। जिसमें छात्रों को पढ़ाई के साथ अब वाई फाई की सुविधा उपलब्ध होंगी। डिजिटल लाइब्रेरी में लगभग 70 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस बीच नवनिर्वाचित सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सबसे पहले छात्रावास में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप लोगों ने अपना योगदान देकर भाजपा को विजई बनाया है। उसी तरह पटेल छात्रावास मे अपना योगदान दें। उन्होंने कहा मुझे कई छात्र मिले जिसे मैंने पूछा बेटा कहा पढ़ाई की तों उन्होंने पटेल छात्रावास का नाम लिया। उन्होंने कहा पथ का अंतिम लक्ष्य नही है सिंहासन चढ़ते जाना। सब समाज को लेकर आगे बढ़ता जाना…. उन्होंने कहा सत्ता में सबको जोड़कर चलिए… हम संगठित होंगे तों और समाज हमारे साथ जुड़ेगा। इसलिये सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सिंह गंगवार ने किया। इस दौरान कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, नवाबगंज विधायक डॉ एमपी आर्य, भोजीपुरा ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल समेत कुर्मी क्षत्रिय सभा के उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह गंगवार, महामंत्री राम अवतार गंगवार, आरसी लाल व्यवस्थापक, मूलचंद गंगवार, आलोक गंगवार, एड मनोज बाबू गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, कार्यकारिणी के अन्य सदस्य अरविंद पटेल, राजेश गंगवार, अग्रसेन गंगवार, युधिष्ठिर प्रसाद गंगवार, कृष्णपाल सिंह, अमित गंगवार, वीरेश कुमार गंगवार, तेजपाल गंगवार मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *