कुपोषित बच्चों के चिन्हीकरण और उनके स्वास्थ्य प्रबंधन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी – मण्डलायुक्त

सहारनपुर- मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने सर्किट हाऊस सहारनपुर में मण्डल के तीनों जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ पोषण मिशन की प्रगति की समीक्षा की। मण्डलायुक्त द्वारा कडे शब्दों में कहा गया कि मण्डल के किसी भी जिले में कुपोषित, अति कुपोषित तथा अल्प वजन के बच्चों के चिन्हीकरण और उनके स्वास्थ्य प्रबंधन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी बेहतर समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में कोई कसर न रखी जाये। बच्चों तथा धात्री माताओं की स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से करायी जाए तथा शासन  की मंशा के अनुरूप कुपोषित बच्चों की समुचित देख रेख की जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मण्डलायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि बाल विकास परियोजना अधिकारी आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से सर्वेक्षण कर एक माह के अन्दर सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे कि उनके क्षेत्र में बच्चे के जन्म के एक घण्टे के भीतर धात्री माता द्वारा स्तनपान कराया जा रहा है अथवा नहीं।
     11-14 वर्ष की ऐसी बालिकायें जिनके द्वारा स्कूल छोड दिया गया है उनकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश भी मण्डलायुक्त द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दिये गये ताकि बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी बालिकाओं को वापस स्कूल से जोडा जा सके। उन्होने कहा कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा चिन्हित कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची को ए0एन0एम0 द्वारा क्रॉस वैरीफिकेशन के बाद ही ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जाए। मण्डलायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि  घनी आबादी और मलिन बस्तियों में पम्फलेट के माध्यम से चर्म रोग और खुजली आदि से बचाव और उपचार के लिए सघन अभियान चलाया जाए। चिकित्सकों/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये चर्म रोग, उसके लक्षण तथा उसके उपचार का विवरण तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाये जिनके द्वारा इनके पम्फलेट तैयार कर ऑगनबाडी कार्यकत्रियों व बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की टीमें तैयार कर चिन्हित ऐरिया में घर-घर जाकर पम्फलेट वितरित किये जायेगे तथा उपचार मुहैया कराया जायेगा।
मण्डलायुक्त द्वारा एक माह बाद पुनः बैठक लिये जाने के भी निर्देश दिये गये।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *