कुदरत ने बरपाया फसलों पर कहर, बेहाल हुआ किसान

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। रविवार को तड़के कुदरत ने बारिश के जरिए फसलों पर अपना कहर बरपाया। चमकती बिजली और गडगड़ाते बादलों के बीच हुई तेज बारिश से किसानों की फसले जहां बुरी तरह से बर्बाद हो गई है, वहीं अब किसान भी बेहाल हो गया है। माैसम में अचानक आए बदलाव के कारण लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों के घरों में भरा पानी
तेज बारिश से रामपुर गार्डन के कई घरों मेें पानी भर गया। इसके साथ ही शहर के कई हिस्सों में जलमग्न की स्थिति देखने को मिली। बारिश से कई स्थानों में पानी भरने से लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कताें का सामना करना पड़ा।
ओलावृष्टि से तबाह हुए अरमान
बारिश ने फसलों को तबाह कर किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। पिछले दिनो हुई आेलावृष्टि से किसान अभी संभल भी नहीं पाया था, कि रविवार को सुबह हुई तेज बारिश ने रही सही कसर पूरी कर दी। जिसके बाद अब किसानों के सामने आर्थिक चुनौतियां बढ़ना स्वाभाविक है। क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर, मीरापुर, रफियाबाद, पनबड़िया, माधौपुर सहित क्षेत्र के किसानो की फसलों का नुकसान हुआ है। जिसमें गेहूं, टमाटर, सरसों, आलू सहित करीब 400 से 500 बीघा गेहूं का नुकसान हुआ है। कृषक राजपाल, महेंद्र पाल, डालचंद, भूपसिंह, खेमकरन, सुखलाल, रोशन, हरप्रसाद, रामेश्वर ने बताया कि प्रकृति की मार से हम सभी परेशान हैं। बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि ने किसानों के खड़े और तैयार फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। मीरापुर निवासी किसान प्रेमपाल गंगवार ने बताया कि ओलावृष्टि शेर करीब 12 बीघा गेहूं की फसल का नुकसान हो गया। साथ ही रविवार की सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला वृष्टि से नुकसान देख नम आंखों से कहा कि अबकी बार किस्मत ने किसानों को पूरी तरह बर्बाद करने की ठान ली है।
सप्ताह भर पहले भी हुई थी तेज बारिश
एक सप्ताह पहले भी बारिश हुई थी। जिसके बाद से रुक रुक कर बारिश व ओलावृष्टि होने से खेत में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इस बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान गेंहू, सरसों, चना, मेंथा आदि की फसलों को हुआ है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *