लखीमपुर- कुत्तो के नोचने से बालक की मौत हो गयी।लेकिन ऐसे हालातों में भी जिला प्रशासन मौन रखे हुए है ।सीतापुर और लखीमपुर में कुत्तो का कहर जारी पिछले दिनों लखीमपुर में एक बच्चे का पेट फाड़ दिया था और एक को मौत के घाट उतार दिया था।
जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र की दूसरी घटना है।
खैराबाद(ल0शा0) सीतापुर थाना क्ष्रेत्र अन्तर्गत अरबाज पुत्र माशूक अली उम्र लगभग 10 वर्ष ग्रामबद्री खेड़ा पो0 महेशपुर को कुछ जंगली आदमखोर कुत्तो ने नोचकर मार डाला।इसी क्षेत्र में इससे पूर्व भी इसी तरह की घटना हो चुकी है।क्षेत्र के लोग भयभीत है ।
-कृष्ण कान्त मौर्य,लखीमपुर