बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र मे एक चालक व उसके साथियों ने भाजपा पार्षद के कुत्ते को कार से कुचलकर मार डाला। पार्षद ने इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया। पार्षद ने प्रेमनगर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है और घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। शहर के वार्ड 42 चौधरी मोहल्ला के पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बीते साल अक्तूबर मे पड़ोसी विशाल कश्यप ने कार से कुत्ते को टक्कर मार दी थी। शिकायत के बाद मोहल्ले के लोगों ने समझौता करा दिया था। दिसंबर मे विशाल के भाई आशीष ने उनके दूसरे कुत्ते को कुचलकर मार डाला। इस पर उन्होंने प्रेमनगर थाने मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को विशाल कश्यप ने चंद्र प्रकाश को घर के बाहर बुलाया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पार्षद ने इसकी शिकायत अशरफ खां चौकी इंचार्ज से की थी। चंद्र प्रकाश ने बताया कि मंगलवार रात वह अपनी सर्राफा दुकान बंद कर जैसे ही घर पहुंचे तभी विशाल कश्यप पुराने मुकदमे को लेकर झगड़ा करने लगा। पड़ोस में डॉक्टर की दुकान मे ले जाकर तमंचे से फायर कर दिया। फायर मिस होने से चंद्र प्रकाश की जान बच गई। इसके बाद उनके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देते हुए विशाल अपने चार अज्ञात साथियों के साथ फरार हो गया। विशाल के भाई आशीष पर घटना की साजिश रचने का आरोप लगाकर चंद्र प्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रेमनगर प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव