बरेली। गुरुवार को महापौर उमेश गौतम ने कुतुबखाना ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। वही 25 फरवरी तक ट्रैफिक दौड़ने की उम्मीद जताई। निरीक्षण के दौरान महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि उनको लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुतुबखाना ओवरब्रिज का काम बहुत सुस्ती से चल रहा है जिसको लेकर उन्होंने निरीक्षण किया है। बताया कि इस ओवरब्रिज की लंबाई 1 किलोमीटर से ज्यादा है और इतने लंबे पुल को बनाने में लगभग 18 माह लग जाते हैं। मगर ये पुल अपने निर्धारित समय से एक माह पूर्व बनकर तैयार हो रहा है और इसका लगभग सारा कार्य पूर्ण हो चुका है और जो भी थोड़ा बहुत कार्य रह गया है वो भी पूर्ण हो जायेगा और इस पुल पर आगामी 20 से 25 फरवरी तक ट्रैफिक दौड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अनुमान है कि इस माह के अंत तक इस पुल पर ट्रैफिक दौड़ने लगेगा। जो कमियां रह गई है उसको भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव