फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे गुरुवार को एक गांव मे घूमने वाली कुतिया ने एक युवक के पालतू कबूतर को शिकार बना लिया। इससे बौखलाए युवक को कुतिया नही मिली तो उसके तीन पिल्लों को मार डाला। दोपहर को आरोपित संजीव कुमार के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं अपमानित करने की धारा मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। जैसे ही इसकी जानकारी चौबारी में मेनका गांधी द्वारा बनवाए गए पशु अस्पताल के केयर टेकर धीरज पाठक को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने साथी शिवम सिंह को दी। शिवम सिंह ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को देकर कुतिया के पिल्लो की निर्मम हत्या किए जाने के आरोपी संजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कुटिया के पिल्लों का मवेशी डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया जिसमें हत्या किए जाने की पुष्टि हुई बताते हैं संजीव ने कुतिया के पिल्लों को एक बोरी में बंद किया और पटक पटक कर मार डाला। पुलिस के अनुसार दोपहर को शिवम सिंह ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कुतिया को गांव के लोग रोटी आदि खाने को दे देते थे इसलिए आसपास घूमती रहती थी। संजीव ने बेजुबान पिल्लों से बर्बरता की और गांव के लोगों को भी अपमानित किया। इसी आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। संजीव की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव