कुढ़नी प्रखंड के प्रांगण में प्रचार प्रसार एवं अनुश्रवण का किया गया आयोजन

बिहार: मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी प्रखंड प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा, प्रचार प्रसार एवं अनुश्रवण किया गया। जिसमें मुजफ्फरपुर जिला के जिला अधिकारी डि०एम०मो०सोहेल, प्रचार प्रसार अधिकारी, सभी परीयोजना के अधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका विकास मित्र पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड के विधायक सामिल थे। आंगनबाड़ी सेविका अध्यक्ष चन्द्र लेखा द्वारा बताया गया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के सभी सेविका को शैचालय तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है जिसके लिए आवाज उठाई गई विडंबना यह है, कि सेविकाओं एवं सहायीकाओ के द्वारा कि गई संघर्षों के वावजूद मानदेय में वृद्धि नहीं किया जाना सरकार की सोच पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है अनेक प्रकार के दबावों एवं चयन मुक्ति कि धमकी देकर कार्य लिया जाता है निर्धारित चार घंटे के विपरित आठ घंटे से अधिक कार्य लिया जाता है सेवा शर्तों के विपरित पदाधिकारियों के मौखिक आदेश पर झोंक देना आम रुटिन है।
प्रखंड के सभी सेविका सहायिका द्वारा कुढ़नी प्रखंड के विधायक केदार गुप्ता के नाम पर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विधायक की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया गया विधायक केदार गुप्ता गाड़ी छोड़ कर भिर का फायदा उठाते हुए पैदल निकल गये वहीं पर जिला प्रशासन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सेविका सहायिका को शान्त कराया गया। रिपोर्ट:- अंजूम सहाब, ब्यूरोचीफ- मुज़फ़्फ़रपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *