बरेली। सोमवार को जिले भर के रोजगार सेवक कलेक्ट्रेट पहुंचे और डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य किसी भी कीमत पर नहीं करने का विरोध करते हुए डीएम को संबोधित सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार सिंह को सौंपा। ज्ञापन मे रोजगार सेवकों ने अधिकारियों पर दोहरा आचरण अपनाने का आरोप लगाया। रोजगार सेवकों ने कहा क्रॉप सर्वे का कार्य कृषि और तहसील से संबंधित है। इसलिए इसमें तहसील कर्मियों और कृषि विभाग के कार्मिकों को लगाया जाना चाहिए। संघ के जिलाध्यक्ष गंगादीन कश्यप ने कहा कि पिछली बार किए गए फसलों के सर्वे का भुगतान कई रोजगार सेवकों को आज तक नहीं मिला है। यही नहीं 18 से 20 महीने से मनरेगा से मानदेय नहीं मिलने से रोजगार सेवक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इसको लेकर कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। स्पष्ट कहा कि खेतों में जाकर सर्वे करने का काम बिल्कुल न कराया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने वालों में शमशाद, मदन, अनुज, पप्पू, जय सिंह आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव