मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर के एसएसपी अनंत देव तिवारी व एसपी नगर ओमबीर सिंह ने जनपद में वो कीर्तिमान बनाये जो शायद ही कभी जनपद वासी भुला पाये। जिसकी बानगी आज फिर उस समय देखने को मिली जब आज होली मिलन के मौके पर सीओ सिटी हरीश भदौरिया महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी शर्मा शामली स्टैण्ड चौकी प्रभारी विनय शर्मा चरथावल रोड शनिधाम मन्दिर के पास बने मदरसा मुरादिया पुलिस बल की साथ पहुँचे व मदरसे में पढ़ने वाले तालिबे इल्मों को अपने हाथों से खाना ही नही परोसा बल्कि उनकी साथ एक ही दस्तरखान पर बैठ कर खाना भी खाया। अजीब व दिल को लुभाने वाल मंजर आज देखने को मिला मदरसे के अमीर जनाब मुफ़्ती खलील साहब सहित शहर के सम्मानित लोग इस मौके पर उपस्थित थे। इसके बाद रात होते होते प्रशासन होलिका दहन की व्यवस्था बनाने में जुट गया व पूरे हर्षोहल्लास के साथ होलिका दहन सम्पन्न हुआ। कुल मिला कर एसएसपी अनंत देव तिवारी व एसपी नगर ओमबीर सिंह के अनुभवी मार्गदर्शन में आज पुलिस एक से बढ़ कर एक सराहनीय कार्य करती नजर आ रही है।
– तसलीम अहमद,हरिद्वार