बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के कुख्यात स्मैक तस्कर उस्मान उनकी पत्नी रेहाना और उनके दोनों बेटों के नाम मकान, मार्केट और जमीनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने प्रॉपर्टी का मूल्यांकन कर नीलामी के लिए फाइल डीएम को भेज दी है। कस्बे के रहने वाले स्मैक तस्कर उस्मान और उनकी पत्नी रेहाना लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी करते है। झारखंड, छत्तीसगढ़, नेपाल से स्मैक लाकर पंजाब दिल्ली मुंबई तक सप्लाई करते है। पुलिस ने इनके बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। पिछले दिनों उस्मान को बहेड़ी से लाखों कैश और अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी जेल मे है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर थाना फतेहगंज पश्चिमी मे स्मैक तस्कर उस्मान, रेहाना और उनके दोनों बेटों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मे उनकी प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई की है। इस दौरान जिले व फतेहगंज पश्चिमी मे उनकी सभी जमीने मकान और दुकानों का मूल्यांकन किया गया है। नीलामी के लिए फाइल एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी को भेज दी है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि उस्मान समेत चारों तस्करों के खिलाफ पूर्व मे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा चुकी है। अब उनके खिलाफ प्रॉपर्टी अटैचमेंट कर नीलामी की कार्यवाही की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव