वाराणसी/सेवापुरी- जंसा थाना क्षेत्र के आपी गांव में सोमवार को अपराहन बस्ती के समीप यज्ञ नारायण उपाध्याय के कुएं में उतराई हुई सड़ी गली एक अज्ञात युवती की लाश मिली है। पुलिस ने शव को कुए से बाहर निकाल कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई है। सोमवार को अपराहन कुए से दुर्गंध आने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर कुएं में झांक कर देखा तो पानी में एक लाश उतराई थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने जंसा पुलिस को दिया।पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाकर शिनाख्त करवाने में जुट गई है।युवती के शव से काफी दुर्गंध आ रहा था। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है है कि कई दिनों से शव कुए में पड़ी थी। थानाध्यक्ष जंसा रामाशीष ने बताया कि मृतक युवती लाल रंग की सलवार व क्रीम कलर की सूट पहनी है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर अभिषेक पांडेय भी मौके पर पहुंच गए थे। शव को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय