रोहनिया-रोहनिया थाना क्षेत्र सागरपुर दरेखु गांव निवासी मन्नालाल की पुत्री नीतू (उम्र-17) जो कि सिवान में घास काटने के लिए गई जिससे संतुलन बिगड़ने से सीवान के सूखे कुएं में जा गिरी जिससे साथ में रही लड़कियां घरवालों को सूचना दी जिससे कि घर वालों ने तुरंत 100 नंबर सूचना दिया जिससे कि 100 नंबर सिपाही सौरभ कुशवाहा बिना सोचे समझे तत्काल रस्सी की सहायता से लड़की को कुएं से बाहर निकाला गया जिससे कि रोहनिया थाना प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता ने इस सिपाही को उसकी बहादुरी को शाबाशी दिए ,जिससे कि पूरे गांव में सिपाही की बहादुरी की चर्चा हो रही है।
अगर वह तत्काल कुएं में ना उतरता तो लड़की को बचाना मुश्किल था जिससे लड़की को बाहर निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी