बरेली। मंगलवार को पूर्व मेयर एवं विधायक कुंवर सुभाष पटेल की पहली पुण्यतिथि पर डोहरा रोड स्थित निशांत पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम मे श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या मे भाजपा समेत सभी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी। प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व मेयर की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन निस्वार्थ सेवा, अटूट साहस और सामाजिक परिवर्तन का जीवंत प्रतीक है। कुंवर सुभाष के जनहित में किए कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश की जिपं अध्यक्ष अर्चना, आगरा की मंजू भदोरिया, कासगंज की रत्नेश कश्यप, फर्रुखाबाद की मोनिका यादव, मुरादाबाद की डॉ. शेफाली सिंह, मैनपुरी की अर्चना भदौरिया, मेयर डॉ. उमेश गौतम, शाहजहांपुर की अर्चना वर्मा, संजीव सिंह, राजीव गुप्ता, सोमपाल शर्मा, आदेश प्रताप सिंह, अधीर सक्सेना, केएम अरोरा, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, एमपी आर्य, संजीव अग्रवाल, डॉ डीसी वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, अशोक यादव, डॉ. केशव अग्रवाल, अजय शुक्ला, केपी सिंह, देवेंद्र पटेल, मनोहर सिंह पटेल, महेंद्र पटेल, मनोहर पटेल समेत हजारों संख्या मे लोग शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव
