कुंवरपुर मे दबंगों ने मचाया उत्पात, घरों पर किया पथराव, फायरिंग कर फैलाई दहशत

बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र के कुंवरपुर इलाके मे दबंगों ने कुछ घरों पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने पथराव घरों पर पथराव किया। हवाई फायरिंग।भी की। जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। इस दौरान लोग जान बचाने को भागते दिखे। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के गेट पर बैठकर प्रदर्शन भी किया। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सात को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी महेश यादव ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे मोहल्ले के ही रहने वाले प्रवीन सक्सेना ने करीब 30 से अधिक लोगों को लेकर उनके घर पर हमला बोल दिया। उनके साथ ही शेखर कन्नौजिया और भानु सक्सेना के घर पर भी इन लोगों ने लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला किया। इस दौरान आरोपियों ने जमकर फायरिंग की। साथ ही एक स्कूल वैन समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की। आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित महेश की शिकायत पर किला पुलिस ने आरोपी प्रवीन सक्सेना, छोटू, अंशू टूटा, फंटूश, राजकुमार बाल्मीकि, चन्ना, निक्की समेत 30 अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आए दिन कुंवरपुर में शराब पीकर लोग करते हैं बवाल कुंवरपुर में सुबह से ही अराजक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। जाम छलकाने के बाद वह आपस में ही भिड़ जाते हैं और देखते ही देखते मारपीट होने लगती है। यह विवाद भी उसी से जुड़ा हुआ है। दोनों पक्षों में भी हाल ही में विवाद हुआ था। दूसरे पक्ष ने दबंगों को लेकर घरों पर जमकर पथराव किया। साथ ही फायरिंग कर दहशत फैलाई। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियों में लोग गाली-गलौज के साथ पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग बाहर गलियों से अपनी जान बचाने के लिए भागकर मकानों में घुसते दिखाई दे रहे है। एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा था। उसी दौरान हमलावरों ने पथराव कर उसे घायल कर दिया। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *