बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- आज कुँवर ढाकन लाल इण्टर कॉलेज , सहोड़ा में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया और साथ ही कॉलिज में वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विदित हो कुँवर ढाकन लाल इण्टर कॉलेज सहोड़ा मे शासनादेश के अनुसार संविधान दिवस से समरसता दिवस तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रारंभ आज विद्यालय प्रांगण में भारत के संविधान की शपथ ग्रहण के साथ किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण कुमार जी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संबंध में जानकारी दी,उन्होंने अपने संबोधन में संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों एवं नीति निर्देशक तत्वों का पालन करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन विज्ञान अध्यापक सुनील शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट