कीचड़ से बजबजा रही पनवड़िया के मजरा घेरा की सड़कें-नालियां, सफाई कर्मचारी नही करते सफाई

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।  ब्लॉक क्षेत्र के गांव पनवड़िया मजरा घेरा मे काफी दिनों से नालियों की सफाई न होने की वजह से गांव में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। नालियों में गंदगी की वजह से संक्रामक रोग फैलने का भय बना हुआ है। गांव में साफ सफाई को लेकर ग्रामीण ग्राम प्रधान व सचिव से शिकायत भी कर चुके है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हो सका है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव पनवड़िया के मझरा घेरा मे झाडू व नालियों की साफ सफाई नही हुई है। जिसकी वजह से नालियां गंदगी से बजबजा रही है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। नालियों से बदबू आ रही है। सड़क पर नालियों का पानी आने से ग्रामीण गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर है। नालियों के पानी के वजह से आए दिन बाइक सवार व बच्चे गिरते रहते हैं। नालियों से उठने वाली बदबू से गांव मे संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीण का कहना है कि गांव में साफ सफाई के लिए एक सफाईकर्मी की तैनाती की गई, लेकिन सफाई कर्मी महावीर घेरा मे कभी कभी सफाई करने आता है। कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से सफाई कराने के लिए शिकायत कर चुके है। उसके बाद भी गांव में सफाई नहीं हुई है। पनवड़िया के प्रधान पति महावीर ने भी सफाई कर्मी से सफाई के लिए कहा लेकिन उसने झाड़ू व सफाई लगाने से मना कर दिया। वही सफाई कर्मी महावीर अपने आप को सरकार से ऊपर समझता है और सफाई व झाड़ू लगाने से इंकार कर दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *