कीचड़ युक्त मार्ग से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा

रामनगर/वाराणसी -देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र का उपनगर रामनगर जहां पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था। आज विकास और बदलाव की राह देख रहा है। हर ओर अव्यवस्थित माहौल उस पर भारत सरकार व राज्य सरकार की मूलभूत योजनाओं का इस नगरी में पहुंचते-पहुंचते भ्रष्टाचार की चपेट में आ जाना यहां के लिए आम बात है। रामनगर एक ऐसा क्षेत्र है जहां लगभग हर गली में बरसात के दिनों में पानी की उचित निकासी ना होने के कारण जलजमाव से चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ देखने को मिलता है। कुछ इलाकों में सीवर तो है लेकिन वह भी बरसात के दिनों में जवाब दे जाते हैं। रामनगर के उन्हीं इलाकों में शास्त्री चौक- चुंगी मार्ग पर पड़ने वाला वाजिदपुर कब्रिस्तान के पास का रास्ता बरसात होने की वजह से पूरी तरह से कीचड़ युक्त हो चुका है ऊपर से सीवर के ओवरफ्लो होने से रास्ते पर पानी का जमाव होकर कीचड़ में तब्दील हो चुका है। लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है। संक्रमण रोगों के फैलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

नगरपालिका परिषद में युवाओं ने अध्यक्ष को सौंपा पत्रक

बरसात की वजह से कीचड़ युक्त हो चुके मार्ग से एक और जहां लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है वहीं दूसरी ओर संक्रमण रोगों के फैलने की आशंका से जनमानस की समस्याओं को लेकर कृपा शंकर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद रामनगर की अध्यक्षा रेखा शर्मा से मिला और उन्हें पत्रक सौपकर इस विकट समस्या से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से युसूफ शाह, विजय वर्मा, कमरुल हसन शाह, जमील अंसारी, मुस्ताक अंसारी, गोलू यादव, इकबाल अंसारी, अजमल अंसारी सहित कयूम अंसारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *