*उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन
वाराणसी- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को श्रावण मास के आखिरी सोमवार को अध्यात्म नगरी वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ जी के दिव्य दर्शन, पूजन और रुद्राभिषेक किया।
उन्होने बाबा से प्रदेशवासियों के सर्व मंगल की कामना की।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक मे जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में की गहन समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि जन समस्याओं का निराकरण सभी अधिकारी तत्परता के साथ करें। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने कार्यालयों में निर्धारित समय के अनुसार अनिवार्य रूप से बैठकर जनता की समस्याओं को सुने व उनका समाधान करें। उन्होंने निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और कहा निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप और गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए ।उन्होंने कहा निर्माण कार्यों का निरीक्षण संबंधित अधिकारी समय-समय पर करते रहें और कार्यो का अनुश्रवण व समीक्षा भी करते रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शासकीय कार्यों में लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश की सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाए।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय