रेउसा(सीतापुर)- विकास खण्ड रेउसा के थाना थानगांव इलाके में शनिवार को खेत मे अकेली धान की निराई कर रही किशोरी को एक दरिंदे ने अकेली पाकर किसी बात पर खुरपे से कई वार कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है।ज्ञात हो कि थाना थानगांव के ग्राम रानीगंज मजरा सुजात पुर निवासी तिवारी यादव की15वर्षीय पुत्री अपने खेत मे शनिवार को धान की निराई कर रही थी।गांव का ही पपू पुत्र भीखा अचानक अधमका।पीड़िता के मुताबिक किसी बात को लेकर अभद्रता करते हुए कुछ कहा सुनी हुई।जिस पर पीड़िता ने विरोध किया।जिससे नाराज पपू ने पीड़िता15वर्षीय किशोरी को उसी के खुरपे से कई वार कर जख्मी कर दिया।किशोरी के शोर मचाने पर पास पड़ोसी,परिजन दौड़े।तब तक दरिंदा किशोरी को जख्मी कर अपनी तरफ लोगो को आता देख मौके से फरार हो गया।पीड़ित पच्छ के लोग जब उल्हना देने विपछि के घर गए।तो दबंगो ने पीड़िता के परिजन तिवारी यादव50,गुड्डी40 पत्नी तिवारी यादव की भी जमकर लाठी डंडो से धुनाई कर दी। पीड़ित पच्छ ने भीखा पुत्र हलइ, परमेश पुत्र भीखा, पपू पुत्र भीखा3लोगो के खिलाफ थाने में सूचना प्रार्थना पत्र दिया है।
– रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर