बाड़मेर/राजस्थान – बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सरकारी कार्यालयों में एक दुबला पतला सफेद कपड़ों में साधारण सा व्यक्ति मिल जाएगा, कभी किसी स्कूटर, मोटरसाइकिल पर तो कभी कभार पैदल ही घूमते हुए आपने देखा होगा ,हम बात कर रहे हैं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की। ओर इनकी आमजनों की मूलभूत समस्यायों का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता है, इसके लिए कई बार अधिकारियों से दो चार भी होना पड़ता है, साहब इसका काम पहले करो बाक़ी सब तो बाद में भी होता रहेगा।
जिला मुख्यालय पर आज बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन का जन्मदिन उनकी धर्मपत्नी ने विधायक से भी सौ कदम आगे बढकर हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। जैन का आज 70 वां जन्मदिन उदयपुर प्रवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर राज्य के सभी विधायकों की उपस्थिति में मनाया गया है।
विधायक जैन की तरह ही आज उनकी धर्मपत्नी ने सबसे पहले अपने इष्ट देवी-देवताओं के दर्शन करने के बाद नन्दी गौशाला पहुंचे और उन्होंने नन्दी गौशाला में गौधन की पूजा-अर्चना की ओर शहरी क्षेत्र में घूमने वाले गौधन के लिए नंदी गौशाला में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद गौधन को गुड़ चारा खिलाकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए गौमाता से आशिर्वाद प्राप्त किया।
– राजस्थान से राजूचारण