बरेली। जिले की नगर पंचायत शीशगढ़ मे बेटी की शादी में तीन साल पहले किसान ने गांव के ही सूदखोर से पचास हजार रुपए चार प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। इसी दर से पीड़ित ने दो बार में सूदखोर को 90 हजार रुपए दे दिए। लेकिन सूदखोर को 10 प्रतिशत ब्याज की दर से रुपए मांग रहा है। रुपये नहीं देने पर किसान को अंजाम भुगतने की सूदखोर ने धमकी दी। किसान की शिकायत पर सूदखोर दंपत्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मवई जरेल निवासी ताराचंद ने थाने में दर्ज कराए गए। मुकदमे के अनुसार उसने जनवरी 2017 में बेटी की शादी के लिए गांव के ही सूदखोर से 50 हजार रुपए 4 प्रतिशत की ब्याज की दर से लिए थे। जिसका ब्याज सहित बे सूदखोर को दो बार मे 90 हजार रुपये दे चुका है। जबकि सूदखोर 10 प्रतिशत ब्याज की दर से रुपए मांग रहा है। पीड़ित को सूदखोर से रुपए गांव के ही हरीश ने दिलवाए थे। परेशान होकर पीड़ित ने शीशगढ़ थाने मे पहुंचा और पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने सूदखोर सुन्दर लाल व उसकी पत्नी रेखा के खिलाफ सूदखोरी व धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है।।
बरेली से कपिल यादव