किसान यूनियन के ग्रुप मे अंकपत्र व टीसी दिलाने का थाना प्रभारी के बयान से हड़कंप, किया खारिज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के शिव ज्ञान इंटर कॉलेज पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन के पांचवें दिन थाना प्रभारी धरना स्थल पर पहुंचकर किसान पदाधिकारियों से मिले और दोनों बच्चों की टीसी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कहा कि जिस किसी छात्र का स्कूल से टीसी व मार्कशीट नही दी जा रही है। ऐसे छात्र मुझसे मिले। ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई कर प्रमाण पत्र दिलाया जाएगा। थाना प्रभारी का ऐसा बयान किसान यूनियन ग्रुप पर तहसील संगठन मंत्री विशाल पाल एडवोकेट ने ग्रुप मे डाला। जिससे हड़कंप मच गया। साथ ही यह भी सूचना डाली। सभी छात्र छात्राओं के लिए सूचना है यदि किसी भी स्कूल के द्वारा छात्रों से लॉकडाउन की फीस व अंक प्रमाण पत्र टीसी प्रमाण पत्र न देने की धमकी दी गयी हो तो ऐसे सभी छात्र धरना स्थल पर पहुंचे। धरना स्थल पर निम्न पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिसमे जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह, तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान, संगठन मंत्री विशाल पाल के मोबाइल नंबर 7464965615 से मिले। जब मीडिया ने थाना प्रभारी राहुल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हम धरने पर गये थे। उन्हें बताया कि अगर कोई समस्या है तो पहले पुलिस को सूचना देनी चाहिए न कि धरना प्रदर्शन किया जाये। दोनों पक्षों मे आपसी सहमति नही बनती है तब धरने के बारे में सोचना चाहिए। मैंने ऐसा कोई बयान नही दिया है जिसमें स्कूल से टीसी या अंकपत्र दिला सकू। हाँ अगर दोनों पक्ष थाने आते है तो समझौता कराने का प्रयास किया जायेगा। जिससे धरना खत्म हो सके और बच्चों को पढ़ाई चालू हो सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *