सीतापुर- सीतापुर के मुंशीगंज किसान मंच कार्यालय पर मासिक बैठक में उपस्थित संगठन पदाधिकारियों ने वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की!राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी किसान मंच शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा स्थापित किसान मंच हमेशा किसानों,गरीबों और पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष किया है!वर्तमान में किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० विनोद सिंह ने देश के विभिन्न प्रदेशों में संगठन के माध्यम से जन हित के मुद्दों पर आवाज बुलंद की है!कुछ दिन किसान मंच में शामिल होकर अपने निजी स्वार्थ और महत्वाकांक्षाओं के साथ अपनी प्रसिद्धि के लिए संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कथित किसान नेता देवेन्द्र तिवारी को संगठन से बाहर कर दिया था!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि कथित किसान नेता देवेन्द्र तिवारी की संदिग्ध कार्य शैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सही समय पर पहचान कर बाहर का रास्ता दिखा दिया था!जिला संयोजक नवल किशोर मिश्र ने कहा किसान मंच सीतापुर के माध्यम से विगत मे उठाए गए मुद्दों पर जिला प्रशासन मौन धारण कर जवाबदेही से मुक्त हो रहा है!शीघ्र ही पूर्व में उठाए गए मुद्दों पर तब तक धरना प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा,जब तक ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती!आज की बैठक में जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह, श्री कृष्ण पाल,रामनरेश,मीरा देवी, गायत्री देवी,हाशमी बेगम,किरन देवी,सरला देवी,उदय राज सिंह,आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी