किसान मंच संस्थापक पिछड़े वर्ग के मसीहा वी पी सिंह के जन्म दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सीतापुर- किसान मंच पदाधिकारियों द्वारा संगठन जन्मदाता पूर्व प्रधानमंत्री माननीय स्व० वी पी सिंह के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर विकास भवन के सामने स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित कर पिछड़े वर्ग व गरीबों के हित में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई! उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा पिछड़ा वर्ग उत्थान हेतु अपनी अगुवाई में पारित प्रस्ताव द्वारा सत्ताइस प्रतिशत आरक्षण एक ऐसा कार्य है जिसके लिए समूचे भारत में उन्हें पिछड़ों के मसीहा की उपाधि मिलनी चाहिए! महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि अपनी जाति और धर्म के लिए आज की राजनीति में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु सभी उत्सुक रहते हैं परंतु वी पी सिंह ने अपने को जाति और वर्ग से अलग रखकर सिर्फ वह कार्य किया था जो गरीब हित में समय की सबसे बड़ी जरूरत थी!जिला अध्यक्ष राकेश वाजपेई ने कहा कि किसान मंच के माध्यम से हम सभी माननीय वी पी सिंह की विचार धारा को आगे बढ़ाने में आजीवन अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे!आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिंदर सिंह सिद्धू,उत्तम मौर्या, शिवम सिंह,लल्लन सिंह,नीलम देवी,मुन्नी चौधरी,आराधना सिंह,मो० नफीस,शबनम,उदय राज सिंह, पुल्कित सिंह आदि लोग उपस्थित थे!

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *