किसान बिल के विरुद्ध प्रत्येक तहसीलों पर धरना करेगी रालोद

बरेली। राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था कृषि आश्रित अर्थव्यवस्था है तथा किसान इसकी रीढ़ है। केंद्र सरकार हिटलर शाही अपनाते हुए किसानों का शोषण कर रही है। राष्ट्रीय लोक दल किसी भी परिस्थिति में किसानों का अहित नहीं होने देगी तथा उनके हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी। जिला सचिव शबाना खान ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी हदें पार कर दी है। मोदी सरकार कारपोरेट जगत को लाभ पहुंचा रही है तथा किसानों का हनन कर रही है। जिलाध्यक्ष बाकर अली ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता रणनीति तैयार कर प्रत्येक तहसील पर किसानों पर हो रहे अत्याचार व किसान विरोधी बिल के विरुद्ध किसानों का समर्थन कर किसान विरोधी बिल निरस्त होने तक प्रदर्शन करते रहेंगे। इस अवसर पर बैठक में ओमप्रकाश गंगवार, महेंद्र पाल, जफर मंसूरी, अलाउद्दीन, सुधीर शंखधार, शिवम शर्मा, मोहम्मद इरफान, रफीक खान, इस्लाम, ओमपाल आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *