किसान पाठशाला का आयोजन कर किसानों को आय दोगुनी करने के बताए गये तरीके

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- प्रधानमंत्री की मंशा है कि किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो जाए जिसके लिए न सिर्फ सरकार द्वारा किसानों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत उनासी में तीसरे दिन मॉडल प्राइमरी स्कूल में द मिलियन फार्मर स्कूल के तहत किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।इसमें किसानों को आय दोगुनी करने के तरीके बताए गए।किसान पाठशाला में बीटीएम हेमेंद्र सिंह यादव ने किसानों को उन्नत कृषि हेतु उनको गहरी जुताई,मेड़बन्दी,हरी एवं कम्पोस्ट खाद,वर्मी कम्पोस्ट,खेत की तैयारी, जलवायु क्षेत्र के अनुसार कृषि की उन्नत प्रजाति का चयन,बीज शोधन एवं कृषि लागत को कम करने के लिए बुवाई के अद्यतन उपायों एवं फसल सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई।पाठशाला में कृषको को जोखिम कम करते हुए आय बढाने के लिए कृषि विविधीकरण के लाभ के बारे में जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी/देय अनुदान एवं पात्रता की शर्तो से भी किसानों को अवगत कराया गया।किसान पाठशाला में ग्राम प्रधान रवि जौहरी,मुनीश कुमार,अमिताभ सिंह,सुंदर लाल,सोहनलाल,लीलाधर,प्रहलाद,पंकज शर्मा,नन्हे लाल,कुंवरसेन,छेदालाल आदि के साथ उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *