बरेली। विकास भवन सभागार मे सीडीओ जगप्रवेश की अध्यक्षता मे हुए किसान दिवस में एक बार फिर गन्ना बकाया भुगतान का मामला उठा। सीडीओ ने समय से बकाये का भुगतान करने का निर्देश किया। सीडीओ ने किसान दिवस में आए किसानों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। उप कृषि निदेशक ने विगत माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में बिन्दुवार बताया। उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह ने सभी किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने को बताया। फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद ही किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। जिला उद्यान अधिकारी ने उनके विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता ने विद्युत विभाग में चल रही ओटीएस योजना की जानकारी दी। किसान दिवस में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग, जिले के प्रगतिशील किसान आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव