बरेली। बुधवार को विकास भवन मे डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता मे किसान दिवस हुआ। इसमे किसानों ने गन्ना बकाये का भुगतान का मुद्दा उठाया तो डीएम ने बहेड़ी की केसर शुगर मिल से मामले मे लिखित दस्तावेज लिया। इसके अलावा किसानों की समस्याओं के ससमय निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। बहेड़ी केसर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान के संबंध मे चीनी मिल के महाप्रबंधक से लिखित आश्वासन लिया गया कि बकाया गन्ना भुगतान को सितंबर में 12 करोड़, अक्तूबर में 40 करोड़, नवंबर में 40 करोड़ व बाकी भुगतान 15 दिसंबर 2024 तक कर दिया जाएगा। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह मे मिल की कितनी आय और उस पैसे के उपयोग की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नवाबगंज की ओसवाल चीनी मिल के महाप्रबंधक ने बताया कि एक माह बाद किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान करने की कोशिश है। सीडीओ जग प्रवेश, डीडी एग्रीकल्चर अभिनंदन सिंह, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग व किसान संगठन के प्रतिनिधि आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव