उजियारपुर /समस्तीपुर- बिहार, समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखण्ड के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के पंचायत भवन के प्रांगण मे किसान चौपाल का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता मुखिया राजन देवी ने की।कृषि समन्वयक शिवदेव सिंह ने कहा कि कृषि राज्य की व्यवस्था की रीढ है ।हमे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सपनो को पूरा करने के लिये खेती पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले कृषि से संबंधित सभी जानकारी कृषक तक पहुंचना चाहिए।उन्होंने खेती से संबंधित सारी जानकारी किसान के हित मे दी ।तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए किसान को उचित सुझाव दिया ।किसान को सुखाड से संबंधित, वर्मी कंपोस्ट से संबंधित, कृषि यांत्रिकरण, जैविक खेती से संबंधित विस्तार से चर्चा किया । मौके पर रितेश चौधरी, धीरज कुमार चौधरी, उमेश सहनी (पूर्व मुखिया) , अशोक कुमार (किसान सलाहकार)जयनन्द राय सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे ।
आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर