शाहजहांपुर -किसानों की आय दोगुनी करने का पीएम मोदी की पहल के बाद जिलों में किसानों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है। इसी के चलते यूपी के शाहजहांपुर में किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां किसानों को आधुनिक खेती की तरफ लाने के लिए धनुका कम्पनी की तरफ से कार्यक्रम किया गया जिसमें केन्द्रीय मन्त्री कृष्णा राज ने हिस्सा लिया। इस दौरान केन्द्रीय मन्त्री ने दावा किया कि प्रधान मन्त्री का किसानों के विकास का वादा जरूर पूरा होगा। इस दौरान उन्होने ये भी कहा कि किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। यहां के गन्ना शोध परिषद के सभागार में आज धनुका कम्पनी की ओर से किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में एक किसाना गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आस पास जिलों के उन्नतशील किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बीजेपी विधायकों सहित केन्द्रीय मन्त्री कृष्णा राज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। इस दौरान कृषि से जुड़े जानकारों ने बेहतर और आधुनिक तरीके से खेती करने के तरीके बताए जिसके जरिए किसान कम लागत में बेहत खेती कर सकती है। इस दौरान किसानो ने भी खेती के दौरान होने वाली व्यावाहारिक दिक्कतों के बार में अपने अपने विचार साझा किये। केन्द्रीय मन्त्री ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए बीज और उपकरणों में मिलने वाली सब्सिडी में पचास प्रतिशत तक का इजाफा किया है जो किसानो ंके लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस दौरान उन्होने बलिया से बिरिया विधान सभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बलात्कार को लेकर दिये गये विवादित बयान को उन्होने मानसिक विकृत सोच वाला बयान बताया। उन्होने ये भी कहा कि आज लोग अपनी बेटियों की तो निगरानी करते है लेकिन अगर बेटों पर भी कड़ी निगरानी की जाये तो शायद समाज में होने वाले महिलाओं से जुड़े अपराधों को कम किया जा सकता है। और मै इस विवादित बयान की निंदा करती हूँ।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन:किसानों की आय होगी दोगुनी-कृष्णा राज
