भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र मे 15 दिन पहले एक किसान के नाम की जमीन के कागज लगाकर बैंक से चार लाख रुपए का लोन निकाले जाने के मामले मे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि थाना सुभाषनगर के मोहल्ला मढ़ीनाथ बरेली के प्रभात कुमार ने अपने सहयोगी जयंती प्रसाद उर्फ जंत्री निवासी झिंझरी के साथ मिल कर भमोरा के मझारा के किसान चेतराम के नाम की जमीन के कागज निकलवाकर देवचरा की सेंट्रल बैंक मे किसान क्रेडिट कार्ड पर चार लाख का लोन लेने के लिए फाइल तैयार कराई थी। 19 मार्च को बैंक का ऐरिया मैनेजर ललित मोहन ने फाइल सत्यापन के दौरान संदेह होने पर फील्ड आफीसर ने प्रभात कुमार को फाइल पर हस्ताक्षर कराने के बहाने से बुला लिया। जिसे किसान चेतराम ने पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर प्रभात कुमार को उसी दिन जेल भेज दिया था। उसका साथी जयंती प्रसाद उर्फ जंत्री फरार हो गया था। सोमवार को पुलिस ने जयंती प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव