लखीमपुर खीरी। किसान कल्याण संघ की नई कार्यकरिणी का आज गठन हुआ जिसमें लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल को जो कि किसान कल्याण संघ में छोटे स्तर से लेकर पहले वो लखीमपुर खीरी से जिलाध्यक्ष, फिर उत्तर प्रदेश से प्रदेश महासचिव, प्रदेश प्रधानमहासचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे आज जब नई कार्यकरिणी का गठन हुआ तो इनको राष्ट्रीय अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य व अनुज मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष आईटी सेल व सभी उच्च पदाअधिकारीयों की सहमति से अनुराग पटेल को अवधप्रांत प्रभारी बनाया गया है अनुराग पटेल जी इससे पूर्व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में प्रदेश प्रधान महासचिव पद पर रह चुके हैं और किसान कल्याण संघ में काफी दिनों से कार्य कर रहे थे व साथ साथ लखीमपुर खीरी में मीडिया जगत में भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए हुआ अनुराग पटेल किसानों के लिए हर प्रकार से हर संभव मदद करने के लिए आए रहते है और बढ़-चढ़कर हर जगह उनकी समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए आगे खड़े रहते हैं अनुराग जी शहर के पिपरिया बाईपास निवासी व मऊदाऊदपुर गांव के मूल निवासी है अनुराग पटेल को यह पद मिलने पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है और काफी लोग फोन व मैसेज के माध्यम से बधाई दे रहे है।।
किसान कल्याण संघ से अवध प्रांत प्रभारी बने अनुराग पटेल
