Breaking News

किसान एक्सप्रेस से उतरते समय गिरा यात्री, कटे दोनों पैर, अस्पताल में भर्ती

बरेली। जिले के बिलपुर सेक्शन के हुलासनगरा क्रासिंग पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक यात्री के दोनों पैर कट गए। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने खून से लथपथ यात्री को एंबुलेंस से शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां यात्री के पैरों का आपरेशन किया गया। फिलहाल यात्री की हालत मे पहले से सुधार बताया जा रहा है। आपको बता दें कि थाना फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले रामबाबू बुधवार की रात लखनऊ से अपने घर आ रहे थे। वह और उनका परिवार किसान एक्सप्रेस मे सवार था। करीब आठ बजे हुलासनगर रेल क्रॉसिंग-343 पर ट्रेन धीमी हुई तभी रामबाबू और उनका परिवार चलती ट्रेन से उतरने लगा। परिवार के सभी सदस्य उतर गए। इतनी देर मे ट्रेन की रफ्तार तेज हो गई। रामबाबू चलती ट्रेन से उतर रहे थे तभी उनका पैर फिसल गया। दोनों पैर ट्रेन के पहिये के नीचे आ गए और दोनों पैर कट गए। काफी देर तक रामबाबू वही छटपटाते रहे। उनकी पत्नी व परिवार के अन्य लोग रोते बिलखते रहे। बताया जा रहा है कि ट्रेन गुजरने के बाद भी काफी देर तक मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। रेलवे कर्मचारियों ने रेल कंट्रोल को सूचना देकर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। रामबाबू को शाहजहांपुर मेडिकल मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा दिया गया। हालांकि पहले से रामबाबू ठीक है। दोनों पैर का ऑपरेशन होगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिसोदिया का कहना है कि यात्री किसान एक्सप्रेस से उतरते समय गिरा। जिससे उसके दोनों पैर कट गए। शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में आरपीएफ द्वारा भर्ती करा दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *