बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को संयुक्त मोर्चे के आवाहन पर भाकियू तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर कुमार बालियान के नेतृत्व मे उनासी चौराहे पर ट्रैक्टर मार्च निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा। जिनमें मुख्य मांगे पिछले आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे और किसानो के तीनो बिल वापस लेने की एमएसपी की गारंटी दी जाने की रही। जो किसान बॉर्डर पर धरने पर बैठे है उनके समर्थन मे ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। आवश्यकता पड़ने पर हाई कमान के निर्देश पर दिल्ली जाने के लिए सभी किसान ट्रैक्टर के मुंह दिल्ली की ओर करके हाइवे किनारे तैयार बैठे रहे। सूचना पर एसडीएम देश दीपक एवं थाना प्रभारी धनन्जय कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। नाराजगी जताते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र के किसान छुट्टा जानवरो से परेशान है। इसके अलावा किसानों पर दर्ज मुकदमे व तीनों बिल वापस की मांग उठाई। इस अवसर पर प्रदेश सचिव चौधरी शीशपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर कुमार बालियांन, ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार, सत्यप्रकाश गुप्ता, चौधरी हरवीर सिंह, मदनलाल गंगवार, विशाल पाल, मानसिंह, हितेश राठी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर क्षेत्र के बड़ी संख्या मे किसान ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शन मे शामिल हुये।।
बरेली से कपिल यादव