मीरजापुर- मामला मीरजापुर के गैपुरा सहकारी समिति पर यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे लगे रहे लेकिन सोसायटी 11:30 तक नहीं खुला जिससे किसान मायूस होकर नारेबाजी करने लगे। किसानों ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि हम लोग बाहर से खाद लेने को मजबूर हो रहे हैं और प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों को समय पर खाद अगर नहीं मिलेगी तो किसान की फसल बर्बाद हो जाएगी जिससे उनकी कमर टूट जाएगी खाद के लिए केवल सहकारी समिति गैपुरा पर खाद की किल्लत नहीं है बल्कि पूरे मीरजापुर जिले में खाद की किल्लत है और किसान दर-दर भटक रहे हैं खाद खाद के लिए पर खाद नहीं होने की वजह से अधिकारी भी समय से सोसायटी नहीं खोलने आते। जिससे किसान मायूस होकर वापस जाने को मजबूर हैं ।सहायक विकास अधिकारी अविनाश कुमार व एस आर सहकारिता रत्नाकर सिंह का कहना है अभी गोदाम को खोलेंगे और किसानों को खाद दिलवाएंगे परंतु गोदाम खोली गई है पर खाद नहीं है
-मीरजापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट
किसानों ने सोसायटी पर यूरिया खाद के लिए किया हंगामा
