शाहजहांपुर- शाहजहाँपुर के थाना खुदागंज क्षेत्र के ग्राम फुलवा व सुराही में किसानों ने सरकार द्वारा लागू किए गए किसान बिल कानून के विरोध में खेत में खड़ी गेहूं की फ़सल को ट्रैक्टर से जोतकर विरोध जताया किसानों का कहना है, कि सरकार एमएसपी पर रेट लागू करें और जो भी कानून लागू किए हैं। उनको वापस ले क्योंकि हमारे खेतों में होने वाली फसलों के रेट सरकार के द्वारा जो निर्धारित की जाती है। वह रेट किसानों को नहीं मिल पाती है। जोकि किसान अपनीं फसल को औनें पौनें दामों में बेचनें को मजबूर हो जाता है। जिससे जब फसल उगानें का नंबर आता है। तब किसानों को ब्याज पर ही रुपए लेकर फसल उगानीं पड़ती है।जिससे उनपर मार्केट और सूदखोरों का कर्ज हो जाता है। जो वह जीवन भर चुका ही नहीं पाता है। और कर्ज़ में डूबकर आत्महत्या करनें के लिए मजबूर हो जाता है। वहीं किसान की फसल जब तैयार हो जाती है। तो वह मंडियों के चक्कर लगा लगा कर थक जाता है। और फ़िर वह थक हार कर कम दामों में विचौलियों के हांथों बिक्री करनें के लिए मजबूर हो जाता है भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता आदित्य प्रताप सिंह लोधी ने किसानों से अपील की है। कि किसान भाई संयम बनाएं रखें जब तक किसान नेता एवं किसान मोर्चा के नेतृत्व करता टिकैत का कोई ब्यान नहीं आता है। तब तक किसान भाई अपनी फसल को नष्ट न करें और न ही कोई ऐसा कदम उठाए जिससे कोई नुकसान हो हम सभी आपकी भावनाओं को समझते हैं। इसलिए आप सभी अपनीं एकता का परिचय दें जब तक किसान नेता टिकैत का कोई ब्यान नहीं आता है। तब तक संयम बनाये रखें।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर