बिहार -मझौलिया चीनी मिल के शीरे से काफी मात्रा में धान एवं गन्ने की फसल नुकसान हुआ है ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद मझौलिया चीनी मिल द्वारा जांच करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था उसके पश्चात मझौलिया चीनी मिल के प्रबंधक द्वारा 40 किलो प्रति कट्ठा धान एवं 10 क्विंटल गन्ना प्रति कट्टा मुआवजा देने के बात कही मगर ग्रामीण इस फैसले से नाखुश है आक्रोश में आकर नाले के पानी को बांध बांध कर बंद कर दिया जिससे मझौलिया चीनी मिल के निजी सड़क पूरा जलमग्न हो गया है राहगीरों आते जाते देखते बनते हैं चर्चा का विषय बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि मझौलिया चीनी मिल अपना पानी का व्यवस्था करें और हमारा क्षतिपूर्ति देने का जल्द से जल्द उपलब्ध कराए किसानों में जोखू कुशवाहा, विजय कुशवाहा दुर्गा प्रसाद हीरालाल साह , राजदेव कुशवाहा रामदेव कुशवाहा मदन जवाहरलाल प्रसाद आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट