बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कृषि विधेयकों के विरोध को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ ही खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। सोमवार की रात में पीलीभीत के किसानो फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर खूब हंगामा काटा। किसान करीब तीस ट्रैक्टर ट्राली लेकर अचानक से टोल प्लाजा की लाइनो में घुस गए। इस कारण कुछ देर के लिये टोल फ़्री हो गया था। भीड़ के आक्रोश के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई। किसानों के एक दिन पहले ही हंगामा के बाद मंगलवार को फतेहगंज टोल प्लाजा पुलिस छावनी में बदल गया। यहां कई थानों का पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि देर शाम तक किसान टोल प्लाजा पर नहीं पहुंचे हैं। सोमवार की रात किसानों ने फतेहगंज पश्चिमी टोल पर हंगामा किया था। इसको लेकर शाम करीब 06 बजे ही स्थानीय थाने के साथ ही सर्किल मीरगंज पुलिस के अलावा पीएसी बल को तैनात किया गया है। टोल पर डीएम नितीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसडीएम मीरगंज ममता मालवीय, सीओ मीरगंज रामानंद राय समेत तमाम पुलिस – प्रशासनिक अधिकारियों ने आकर डेरा जमा लिया है। टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर राहगीरों व वाहन चालकों में कौतूहल बना रहा। क्षेत्र के लोगों में भी पुलिस की मौजूदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। डीएम व एसएसपी ने बताया कि खुफिया जानकारी के अनुसार किसान टोल प्लाजा पर आकर आंदोलन कर सकते हैं। इसी इनपुट के आधार पर यहां एहतियातन पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन की आड़ में किसी को कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं होगी। उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव