बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कृषकों से कहा कि किसान दिवस का आयोजन किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि समस्त कृषक भाई प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की निरंतर जानकारी अधिकारियों से लेते रहे। उन्होंने कहा कि कृषक भाई कृषि के तौर-तरीकों में परिवर्तन लाएं। बुधवार को जिलाधिकारी विकास भवन सभागार में किसान दिवस आयोजन की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने एक एक कर किसानों की समस्याएं सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषकों की समस्याओं का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए। बहेड़ी के किसान केंद्र पाल सिंह ने गन्ने के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया। बहेड़ी मिल प्रबंधन पर करीब 84 हजार किसानों के साथ वादा खिलाफी करने के आरोप लगाए। केंद्र पाल ने कहा कि गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ तो किसानों के पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन कृषकों का अभी तक गन्ने का भुगतान नही हुआ है उन कृषकों का शीघ्र भुगतान किया जाए। उन्होंने समस्त कृषकों से कहा कि वह अपने पशु को अपने घर पर ही रखें। उन्होंने कहा कि यदि किसी कृषक का पशु खुले मे घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों से लगातार संवाद बनाकर रखें यदि उन्हें कोई समस्या होती है तो उसका समाधान किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त कृषकों से कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाया जाएगा। जिसमें समस्त किसान अपने घरों एवं दुकानों में तिरंगा नियमानुसार लगाएं। कार्यक्रम मे प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गंगाराम द्विवेदी, उपनिदेशक कृषि डॉ. दीदार सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा समस्त तहसीलों से आए कृषक भाई उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव