किसानों ने गन्ना मंत्री का फूंककर जोरदार प्रदर्शन, अनदेखी कर रहे अधिकारी

नवाबगंज, सिरौली, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र की ओसवाल चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की मांग को लेकर नवाबगंज तहसील परिसर मे धरना दे रहे किसानों ने मंगलवार को गन्ना मंत्री का पुतला फूंककर जोरदार प्रदर्शन किया। चीनी मिल पर किसानों का 70 करोड़ रुपया बकाया है, लेकिन मिल प्रबंधन भुगतान नहीं कर रहा। भुगतान की मांग को लेकर किसान आत दिसंबर से अनिश्चित कालीन धरना दे रहे हैं। इस दौरान पैनी नजर संस्था की अध्यक्ष सुनीता गंगवार एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य नीलम गंगवार, वहीद अहमद, रामरतन गंगवार, ब्रह्मानन्द गंगवार, बृजेश गंगवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंहा गंगवार, सुरेश पटेल, नानक चन्द शर्मा, हरीश गंगवार, रामकिशन गंगवार, जीनत बेगम, खेमकान उर्फ पंडा, अमित गंगवार, उमरायलाल, हरवंश आदि मौजूद थे। एसडीएम उदित पवार, तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह, सीओ नीलेश मिश्रा ने मंगलवार को किसानों को आश्वासन दिया कि ओसवाल चीनी मिल की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। इसकी नीलामी की प्रक्रिया मार्च 2026 तक पूरी होने के बाद किसानों को बकाया भुगतान कराया जाएगा। इस पर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। वही सिरौली मे भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं को नजर अंदाज कर रहे हैं। काफी समय उसकी समस्याएं लंचित हैं। जिससे किसानों में रोष है। मंगलवार को जिला महासचिव सलीम मलिक के आवास पर हुई बैठक मे प्रदेश माहासचिव शिशुपाल सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष महाराज सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *